एक भूख देखी आज अल सुबह सड़क के किनारे
पास में बने आलीशान मैरिज गार्डन से
निकले शादी के अपशिष्ट में से
टूटे प्लास्टिक के चम्मच के सहारे कुछ तलाशते हुए
हड्डियों के ढांचे से निकली बिलबिलाती जीभ की शक्ल में
बासी सब्जियों की ग्रेवी में चम्मच को फफेड़कर
उंगलियों से झूठी पत्तलों को उलटती हुई
प्लास्टिक की थैलियों में भरी सूखी तंदूरी रोटियां बटोरते
वह कृशकाय सी आत्मा जो बमुश्किल चालीस पार
होगी
भूख ने उसकी आंखों में पैंसठ बसंत भर दिए
No comments:
Post a Comment