एक मशहूर फेयरनेश क्रीम के इश्तहार
के लिए देश की चर्चित अभिनेत्री को कंपनी के विज्ञापन विभाग के प्रबंध निदेशक ने
साठ लाख रूपए का प्रस्ताव दिया। इसमें अभिनेत्री को क्रीम के विज्ञापन वाले एक
होर्डिंगनुमा कपड़ा अपने पूरे बदन पर लपेटकर फोटो शूट करवाने थे। फोटो ऐसे शूट
होने थे, जिसमें लोगों को लगे कि अभिनेत्री ने अपने जिस्म पर सिर्फ यही कपड़ा
लिपटा हुआ है। लेकिन रूपयों पर बात अटक गई। अभिनेत्री ने विज्ञापन से इनकार कर
दिया। कंपनी ने उस होर्डिंग को बाजारों में डिस्प्ले कर दिया। यह खबर आई-गई हो गई।
लेकिन पिछले दिनों पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में एक मॉल के किनारे एक अधेड़ उम्र
की लगभग पागल सी महिला नजर आई। बेचारगी की इंतहा में। थोड़ा गौर से देखा। अपने बदन
की गरिमा को छिपाने के लिए उसने उसी मशहूर फेयरनेश क्रीम के होर्डिंग के कपड़े को अपने
लगभग उघड़े बदन पर लपेट उसके दोनों कोनों को अपने आगे एक हाथ से मजबूती पकड़ रखा
था। पेट की भूख मिटाने के लिए वह मॉल में जा रहे संभ्रांत लोगों से रोटी की आश कर
रही थी, लेकिन उसके इस इश्तहार पर किसी का ध्यान नहीं था।
No comments:
Post a Comment